Latest Haldwani News: हल्द्वानी के आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ से बुलाया गया शिकारी 

आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए चंडीगढ़(chandigarh) से शिकारी आशीष दास गुप्ता(hunter ashish das gupta) आज हल्द्वानी पहुंच जाएंगे।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ से बुलाया गया शिकारी 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) के फतेहपुर रेंज(fatehpur range) के बाघ(tiger in haldwani) को अब आदमखोर घोषित कर दिया गया है। और अब इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए चंडीगढ़(chandigarh) से शिकारी आशीष दास गुप्ता(hunter ashish das gupta) आज हल्द्वानी पहुंच जाएंगे। कल वन विभाग की अलग-अलग टीमें बाघ को ढूंढने की कोशिश में लगी रही लेकिन सफलता नहीं मिली। 

फोर्स की संख्या बढ़ने से रेंज के वनकर्मियों को भी कुछ राहत मिली है। वनकर्मियो की एक टीम भद्यूनी गांव पहुंची थी। दूसरी टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज(tranquilize) करने के लिए पनियाली और बजूनिया हल्दू से सटे जंगलो(forests of haldwani) में भेजा गया। और तीसरी टीम को रेंज दफ्तर में रोका गया था। इस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया था। ताकि किसी भी सूचना पर स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच सके।

इससे पहले मंगलवार को भद्यनी गांव में बाघ ने जंगल में घास लेने गई बुजुर्ग महिला धनुलि देवी को मौत के घाट उतारा था। यहां पहले दस ट्रैप कैमरा लगे थे। शनिवार को 20 और कैमरे लगाए गए। तीन पिंजरे जंगल में लग चुके हैं। पनियाली और बजूनिया से सटे जंगल में जानकी देवी और नत्थूलाल की जान गई थी।

यहां ट्रैंकुलाइज टीम को भेजा गया था। हालांकि, बाघ नजर नहीं आया। वहीं, फतेहपुर रेंजर केएल आर्य ने बताया कि रेंज के पास चिकित्सकों व भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों के अलावा अब 50 वनकर्मियों की टीम है। जिस वजह से जंगल में अलग-अलग जगह अभियान चलाने में दिक्कत नहीं आई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties