Latest Haldwani News: हल्द्वानी के इस इलाके में लग गई भीषण आग, फायर ब्रिगेड की फूर्ति से बड़ा हादसा होने से टला 

हल्द्वानी के चौफला(chaufula) में वन विभाग(forest department haldwani) की चौकी के पास के एक आबादी वाले क्षेत्र में आग लग गई।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के इस इलाके में लग गई भीषण आग, फायर ब्रिगेड की फूर्ति से बड़ा हादसा होने से टला 
JJN News Adverties

Haldwani: नैनीताल जिले(nainital district) में आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही नैनीताल के जंगल में लगी आग (fire in nainital) में दो गाड़िया तक झुलस गई वही एक बार फिर नैनीताल जिले के हल्द्वानी(haldwani) से आग लगने का मामला सामने आया है।

हल्द्वानी के चौफला(chaufula fire) में वन विभाग(forest department haldwani) की चौकी के पास के एक आबादी वाले क्षेत्र में आग लग गई। दोपहर के समय लगी इस आग ने लोगों को काफी भयभीत कर दिया और मौके पर काफी अफरा-तफरी भी मच गई थी। 
हलचल के बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड(fire brigade) की टीम ने मौके पर पहुंचकर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज फैली कि फतेहपुर चौकी(fatehpur range) के पास रखी लकड़ियों में भी आग लग गई साथ ही आसपास के कई मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे लेकिन फायर ब्रिगेड की फूर्ति के चलते वहा के मकान आग की चपेट में आने से बच गए और बड़ी घटना होने से टल गई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties