Latest Haldwani News: हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्त्ता बैठे धरने पर, सरकार से महंगाई कम करने की रखी मांग

आज हल्द्वानी(haldwani) में कांग्रेस(congress) कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ बुद्ध पार्क(buddha park) में धरना(protest) प्रदर्शन किया। 

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्त्ता बैठे धरने पर, सरकार से महंगाई कम करने की रखी मांग
JJN News Adverties

Haldwani: देश में लगातार महंगाई(inflation in india) बढ़ती ही जा रही है। आए दिन पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel price) के साथ-साथ गैस सिलिंडर(gas cylinder price) के भी दामों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। 
और इस बढ़ती महंगाई का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। 
उत्तराखंड(uttarakhand) में भी आम आदमी बढ़ती महंगाई से काफी परेशान हो चुका है।

जिसके चलते आज हल्द्वानी(haldwani) में कांग्रेस(congress) कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ बुद्ध पार्क(buddha park) में धरना(protest in haldwani) प्रदर्शन किया। 


प्रदर्शन के दौरान उनका कहना था कि केंद्र सरकार(central government) और राज्य सरकार(state government) महंगाई को कम करने में पूरी तरह से असफल रही है और हर दिन बढ़ती महंगाई से आम आदमी की ज़िन्दगी में भी काफी तनाव आ रहा है। 
प्रदर्शनकर्ताओं की मांग है कि जब तक गैस सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम काबू में नहीं आ जाते तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 
धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, कांग्रेस नेत्री शोभा बिष्ट, कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा, हुकुम सिंह कुंवर, युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गौनिया, हेमंत साहू समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties