Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में जिलाधिकारी(district magistrate) धीराज सिंह गर्ब्याल(dhiraj singh garbiyal) ने अपने कैम्प कार्यालय(dm camp office) में जनता दरबार(janata darbar) का आयोजन किया।
Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) में जिलाधिकारी(district magistrate) धीराज सिंह गर्ब्याल(dhiraj singh garbiyal) ने अपने कैम्प कार्यालय(dm camp office) में जनता दरबार(janata darbar) का आयोजन किया। जिसमे नैनीताल जिले(nainital) के कई जगह से आये लोगो ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याओ को रखा। डीएम के जनता दरबार में राज्य आंदोलनकारियों ने पेंशन का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि सीएम की घोषणा के बावजूद राज्य आंदोलनकारियों को बढ़ी हुई पेंशन नहीं मिल रही है। जिसपर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने एडीएम एफआर को कार्यवाही के निर्देश दिए है।
इसके अलावा जनता दरबार में हल्द्वानी शहर की सड़कों में हो रहे गड्ढों को लेकर भी हंगामा हुआ। लोगो ने बताया कि सड़कों में गड्ढों से मंडी क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मामले में जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर गड्ढों को भरे जाने के आदेश लोक निर्माण विभाग(pwd) को दिए। इसके साथ ही जनता दरबार में लोगों ने सड़क, बिजली, पानी और आपदा निधि से कार्य नहीं होने की शिकायत की। वही जिलाधिकारी ने बताया कि आज उनके सामने अधिकतर ज़मीन से जुड़ी परेशानियों को लेकर लोग आ रहे है। कुछ अन्य विभागों की जो शिकायते मिली है उनको सम्बंधित अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए है। साथ ही जिन समस्याओ का समाधान उनके स्तर से हो सकता है उस समस्या का तुरंत समाधान कर दिया गया है।