हल्द्वानी(haldwani) में आज विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने एक मंच पर आकर श्रम आयुक्त कार्यालय परिसर में अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ बैठ कर एक दिन का सत्याग्रह(satyagraha) धरना प्रदर्शन किया।
हल्द्वानी(haldwani) में आज विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने एक मंच पर आकर श्रम आयुक्त कार्यालय (labour commissioner office) परिसर में अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ बैठ कर एक दिन का सत्याग्रह(satyagraha) धरना प्रदर्शन किया। इंटरार्क मजदूर संगठन (interarch labour union) समेत अन्य संगठनों ने भी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ ज़बरदस्त नारेबाजी की।
इंटरार्क मजदूर संगठन पंतनगर(pantnagar) के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा की इंटरार्क कंपनी(interarch company) प्रबंधन ने उच्च न्यायालय(high court) के आदेश की अवमानना कर कंपनी में तालाबंदी कर करीब 500 स्थायी मजदूरों समेत करीब एक हजार कर्मचारियों को बेरोजगार बना दिया है। जिससे कर्मचारियों के सामने परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने कहा कि ना तो श्रम आयुक्त कुछ कर रहे हैं और न ही शासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।
संगठन के कर्मचारियों ने ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो सभी कर्मचारी और मज़दूर भूख हड़ताल(hunger strike) और सड़कों पर बैठने को बाध्य होंगे। वही इस मामले में कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए श्रम आयुक्त संजय कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर श्रम आयुक्त ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है मजदूरों के साथ न्याय किया जाएगा हम हर हाल में उनके साथ हैं। उनकी विभिन्न मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए देखिये इस विडियो को: