Latest Haldwani News: हल्द्वानी में जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान, आज नगर निगम ने मछली बाजार के अतिक्रमण को किया ध्वस्त 

आज नगर निगम ने हल्द्वानी के मंगलपड़ाव(mangalparao) स्थित मछली बाजार(fish market) से अतिक्रमण हटाया।  

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान, आज नगर निगम ने मछली बाजार के अतिक्रमण को किया ध्वस्त 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) में बीते कई दिनों से नगर निगम(municipal corporation haldwani) अतिक्रमण हटाओ अभियान(atikraman hatao abhiyan) चला रही है। इस अभियान के तहत कई अवैध इमारतों और दुकानों को ढहा दिया गया है। 
बीते कुछ दिनों में नैनीताल रोड और बरेली रोड में किये गए अतिक्रमण(encroachment) को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया था। और अब आज नगर निगम ने हल्द्वानी के मंगलपड़ाव(mangalparao) स्थित मछली बाजार(fish market) से अतिक्रमण हटाया।  

वैसे तो कुछ लोगों ने 2 दिन पहले ही इस अतिक्रमण को हटाने के हित में सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate haldwani) को एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन फिर भी जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो कुछ लोग इसके विरोध में आगे आए। 

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(richa singh) ने बातचीत की। और उन लोगों को वहा से हटवाया जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। 
मछली बाजार से अतिक्रमण हटाने के बाद अब कल नवीन मंडी(naveen mandi haldwani) में अवैध इमारतों को हटाने का काम किया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties