हल्द्वानी संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊ, बीएस चलाल ने ये स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगले एक से दो दिनों के अंदर राशन की आपूर्ति(ration supply) हल्द्वानी में हो जाएगी।
Haldwani News: नैनीताल जिले(nainital district) में इस महीने 65 हजार राशन कार्ड धारको को राशन नहीं मिला है। अमूमन 1 तारीख से 20 तारीख के बीच में राशन वितरित कर दिया जाता था लेकिन इस बार ये खबर सामने आई थी कि हल्द्वानी(haldwani) के गोदाम में चावल की आपूर्ति नहीं हुई है इस वजह से दिवाली(diwali) से पहले तो राशन मिलना मुश्किल है लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को दीपावली से पहले राशन न मिलने की खबरों में विराम लग गया है।
बता दें कि हल्द्वानी संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊ, बीएस चलाल ने ये स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगले एक से दो दिनों के अंदर राशन की आपूर्ति(ration supply) हल्द्वानी में हो जाएगी। दीपावली से पहले ही सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर खाद्य सामग्री पहुंच भी जाएगी और फिर तुरंत लोगों को राशन बांटना शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले राइस मिल मालिकों की हड़ताल और उसके बाद बारिश की वजह से राशन आपूर्ति में देरी हुई है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नॉन फोर्टिफाईड धान समाप्ति की ओर है और अब गोदामों में नया फोर्टिफाइड चावल(fortified rice) ही आएगा।
ये चावल पोषणयुक्त चावल होता है, जिसमें आम चावल की तुलना में आयरन, विटामिन बी-12, फॉलिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है। विभाग ने नौ लाख मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में दो-दो हजार सभी केंद्रों को भेजा जाएगा। आरएफसी ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। कांटे लग चुके हैं और लोगों के कोड जारी कर दिए गए हैं। 20 तारीख तक लगभग सारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद सामान्य तरीके से राशन वितरण होने लगेगा।