Latest Haldwani News: कुमाऊँ कमिश्नर Deepak Rawat ने किया कलसिया पुल का निरिक्षण, जल्द से जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी(haldwani) में आज कुमाऊं कमिश्नर((kumaun commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने काठगोदाम(kathgodam) में निर्माणधीन कलसिया पुल(kalsiya pull) का निरीक्षण किया

Latest Haldwani News: कुमाऊँ कमिश्नर Deepak Rawat ने किया कलसिया  पुल का निरिक्षण, जल्द से जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) में आज कुमाऊं कमिश्नर((kumaun commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने काठगोदाम(kathgodam) में निर्माणधीन कलसिया पुल(kalsiya pull) का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने अधिकारियो और विभाग को जल्द से जल्द पुल का काम पूरा करने का निर्देश दिए है। 

उन्होंने बताया कि कलसिया पुल का काम पूरा करने को सम्बंधित विभाग और नेशनल हाईवे(national highway) के अधिकारियो को निर्देश दिए गए है साथ ही जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए और ट्रैफिक बाधित न हो इसको भी ध्यान में रखते हुए इस जगह पर एक वैली ब्रिज(valley bridge) लगाया जायेगा। जिसको लगाने का काम दिन रात किया जाएगा। ताकि 12 अप्रैल तक वैली ब्रिज (valley bridge) लगने के बाद ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाया जा सके। वही निरक्षण में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ सम्बंधित विभागों से सभी अधिकारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties