आज हल्द्वानी(haldwani) के सभी निजी अस्पताल(private hospitals of haldwani) में ओपीडी सेवाओं को बंद(opd closed) रखे जाने का फैसला लिया गया था।
आज हल्द्वानी(haldwani) के सभी निजी अस्पताल(private hospitals of haldwani) में ओपीडी सेवाओं को बंद(opd closed) रखे जाने का फैसला लिया गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(ima) ने कल एक बैठक रखी थी जिसमे ये तय किया गया कि आज यानी 2 अप्रैल को सभी ओपीडी सेवाओं को बंद किया जाएगा।
दरअसल, बीते मंगलवार को राजस्थान(rajasthan) के दौसा जिले(dausa district) में डॉ. अर्चना(dr. archana) ने दबाव में आकर आत्महत्या(dr.archana suicide) कर ली थी जिसके बाद से ये मामला काफी गरमाया हुआ था।
डॉ.अर्चना ने एक बच्चे की डिलीवरी करवाई थी जिसके बाद जन्म देने वाली महिला की अधिक खून बहने के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद से मृतका के परिजन अर्चना पर लापरवाही का इल्जाम लगा रहे थे और उसे काफी जलील भी किया जा रहा था जिससे परेशान होकर डॉ. अर्चना ने आत्महत्या कर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिससे मामले का खुलासा हो पाया।
डॉक्टरों के साथ इस तरह के व्यवहार के विरोध में ही आज हल्द्वानी(haldwani) में सभी ओपीडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष डा. जेएस भंडारी(dr. j.s bhandari) का कहना है कि दौसा में जो हुआ वो बेहद दुखद है। और जिस तरह से गोल्ड मेडलिस्ट डाक्टर अर्चना शर्मा को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया वो बहुत गलत है। डाक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस घटना के विरोध में आज सभी सभी निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में ओपीडी सेवा बंद रखी जाएगी। इस दौरान इमरजेंसी सेवा और भर्ती मरीजों को ही देखा जाएगा।