Weather Update: हल्द्वानी शहर(haldwani) में आज एक बार फिर बारिश(rainfall) ने दस्तक दे दी है। बीते कई दिनों से हल्द्वानी शहर की जनता भीषण गर्मी से काफी परेशान नजर आ रही थी।
Weather Update: हल्द्वानी शहर(haldwani) में आज एक बार फिर बारिश(rainfall) ने दस्तक दे दी है। बीते कई दिनों से हल्द्वानी शहर की जनता भीषण गर्मी से काफी परेशान नजर आ रही थी। सुबह से खिलने वाली चटख धूप ने तापमान(haldwani temperature) में काफी इजाफा कर दिया था लेकिन सुबह लगभग 11 बजे से शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर तापमान में गिरावट लाने का काम किया है। कई दिनों से तपिश झेल रहे लोगो को काफी राहत मिली है।
बता दें कि मौसम विभाग(metereological department) ने पहले ही नैनीताल जिले(nainital district) में बारिश होने की आशंका जताते हुए जनपद में येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया था। सिर्फ पहाड़ी क्षेत्र ही नहीं बल्कि मैदानी इलाको में भी भरी बारिश होने का पूर्वानुमान(weather forecast) जारी किया गया था जो कि सच साबित हो रहा है। हल्द्वानी समेत आस-पास के इलाको में हो रही बारिश ने ठंडक का आभास तो करवाया ही लेकिन इसके साथ ही शहर में कई जगहो पर जलभराव(water logging) की स्थिति भी देखने को मिली जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार जताए है जिसके चलते पहाड़ी इलाको में एक बार फिर भूस्खलन जैसे हालात देखने को मिल सकते है तो वही मैदानी इलाको में भीषण गर्मी से छुटकारा मिल सकता है।