Latest Haldwani News: हल्द्वानी में कारोबारी से लूट की कोशिश, आँख में मिर्ची पाउडर डाल रूपये छीनने का किया प्रयास, पुलिस कर रही तलाश 

हल्द्वानी में बदमाशों ने उनके सामने गाड़ी लगा दी और करीब 5 मिनट तक उनसे बैग छीनने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए और वहा से फरार हो गए (loot in haldwani)। 

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में कारोबारी से लूट की कोशिश, आँख में मिर्ची पाउडर डाल रूपये छीनने का किया प्रयास, पुलिस कर रही तलाश 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) में बदमाश अब निडर होते जा रहे है। पुलिस(haldwani police) के इतने सक्रीय होने के बाद भी चोरी और लूटपाट के मामले सामने आना काफी चिंताजनक है। कल कोतवाली में एक और लूट का मामला सामने आया है। 
हल्द्वानी के एक हार्डवेयर कारोबारी ने कोतवाली में उसके साथ हुए लूट के प्रयास की तहरीर दर्ज कराई है। कारोबारी ने बताया कि वो शनिवार रात अपनी दूकान रमेश हार्डवेयर स्टोर से अपने घर लौट रहा था। 
 वो रात के करीब साढ़े आठ बजे दूकान से अपनी स्कूटी पर निकला और उनके पास 2 लाख रुपयों से भरा एक बैग था। वो बाद उन्होंने अपने गले में लटकाया हुआ था। 

घर जाते समय एक बाइक में दो लोग उनका पीछा करने लगे और उनके पास आकर उनकी आँखों में मिर्ची पाउडर डालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हेलमेट का शीशा नीचे किया हुआ था जिसकी वजह से वो मिर्ची के वार से तो बच गए। लेकिन बदमाशों ने उनके सामने गाड़ी लगा दी और करीब 5 मिनट तक उनसे बैग छीनने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए और वहा से फरार हो गए (loot in haldwani)। 

पीड़ित हरेंद्र चौधरी ने लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। हरेंद्र का कहना है कि उन बदमाशों में से एक बदमाश का नाम मुहम्मद आयान है जो पहले उसकी दूकान पर काम करता था। 
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है (police investigation)। और पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को जल्द ढूंढ भी लिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties