Latest Haldwani News: हल्द्वानी के विधायक को क्यों किया पुलिस ने नजरबंद, जानिए क्या है पूरा मामला 

सुमित हृदयेश (sumit hirdesh) के नेतृत्व में अतिक्रमण(Encroachment) का विरोध करने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने विधायक के आवास पहुंच कर उन्हें नजरबंद(house arrest) कर दिया।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के विधायक को क्यों किया पुलिस ने नजरबंद, जानिए क्या है पूरा मामला 
JJN News Adverties

हल्द्वानी के विधायक(haldwani mla) सुमित हृदयेश (sumit hridayesh) के नेतृत्व में अतिक्रमण(Encroachment) हटाने का विरोध करने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने विधायक के आवास पहुंच कर उन्हें नजरबंद(house arrest) कर दिया। आज नगर निगम के पार्षद भी इस अभियान के विरोध में आ गए। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को किस आधार पर जनता से मिलने से रोका जा रहा है, इसका जवाब मांगा जाएगा।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब लोगों के परिवार को रोटी रोजी से वंचित किया जा रहा है। आज अतिक्रमण हटाने का समर्थन कर रहे लोग खुद सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं। इसके बाद जब जनता तकलीफ में है तो क्यो उनके जनप्रतिनिधि को उनके पास नही जाने दिया जा रहा है।

शासन-प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से जनता के चुने प्रतिनिधि को उनके आवास पर नजरबंद कर देना शर्मनाक है। वही हल्द्वानी के एसडीएम(sdm haldwani) मनीष सिंह(manish singh) ने बताया की उनके द्वारा विधायक सुमित ह्रदयेश को आग्रह किया गया था कि वो जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हो रहा है वहाँ नहीं जाये क्योकि वहाँ माहौल खराब हो सकता है।

 इसी वजह से उनको अपने आवास पर रहने के लिए कहा गया है । वही विधायक को नज़र बंद किये जाने की खबर मिलते ही कई कांग्रेस(congress) के समर्थक सुमित हृदयेश के आवास में जमा हो गए थे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties