हल्द्वानी से एक वृद्ध महिला के लापता होने की खबर आई थी। जहाँ जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बूढ़ी चाची कलवतीय जिनकी उम्र 75 साल थी,उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वनभूलपूरा थाने में दर्ज करवाई थी।
Haldwani News: हाल ही में हल्द्वानी(haldwani) से एक वृद्ध महिला(old women) के लापता होने की खबर आई थी। जहाँ जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बूढ़ी चाची कलवतीय जिनकी उम्र 75 साल थी,उनकी गुमशुदगी(missing) की रिपोर्ट वनभूलपूरा थाने(Banbhoolpura police station) में दर्ज करवाई थी।
वही पुलिस को 28 अक्टूबर को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन(haldwani railway station) के पास एक वृद्ध महिला का शव(dead body) पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्ज़े में लिया।
शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भेजा गया और इसकी जाँच पड़ताल शुरू की। तो वहीं वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।