लगभग 1645 करोड़ की लागत से शहर के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए टाटा कन्सलटेंसी द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है ।
Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani city) भी अब आकर्षक बनने जा रहा है । नैनीताल(nainital) के बाद अब हल्द्वानी की बाजार(haldwani market) भी आकर्षक होंगी। बता दे की अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए डीपीआर तैयार कर रही टाटा कन्सलटेंसी के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल(district magistrate dhiraj singh garbiyal) ने बैठक ली। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने शहर के लिए डीपीआर तैयार कर रही टाटा कन्सल्टेंसी को डीपीआर में हल्द्वानी शहर के बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए सर्वे कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के पुराने बाजार को भी एक ही सिममेट्री में तैयार किया जाए जिससे बाजार आकर्षक और भव्य लगे। इसके साथ ही बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जायेगा, जिससे बाजारों की सौंदर्यता हल्द्वानी में भी पर्यटकों को आकर्षित करें।साथ ही लगभग 1645 करोड़ की लागत से शहर के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए टाटा कन्सलटेंसी द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है । जिसमें सीवरेज सिस्टम के लिए लगभग 340 करोड़ रुपए , पानी की आपूर्ति के लिए 555 करोड़ के साथ ही 750 करोड़ की लागत से शहर की निकासी, जल संरक्षण कार्य , परिवहन, सौंदर्यीकरण, सड़क अवसंरचना के कार्य किये जायेंगे। इसके साथ ही शहर के भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए हरित क्षेत्र के विकास के लिए सरकारी विद्यालयों, डिग्री कॉलेज और अन्य क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विकास किया जाए।