Latest Haldwani News: पानी के टैंकरों पर टैक्स को लेकर लोगों ने किया हंगामा ,पहुंचे परिवहन विभाग कार्यालय !

पानी के टैंकरों में टैक्स पर हंगामा हल्द्वानी में परिवहन विभाग के कार्यालय में शहर में पानी वितरित करने वाले टैंकर स्वामियों ने उनके पानी के टैंकरों में व्यवसायिक टैक्स न लगाने की मांग की

Latest Haldwani News: पानी के टैंकरों पर टैक्स को लेकर लोगों ने किया हंगामा ,पहुंचे परिवहन विभाग कार्यालय !
JJN News Adverties

Haldwani News: पानी के टैंकरों में टैक्स(tax) पर हंगामा हल्द्वानी(haldwani) में परिवहन विभाग(transport Department) के कार्यालय में शहर में पानी वितरित करने वाले टैंकर स्वामियों ने उनके पानी के टैंकरों में व्यवसायिक टैक्स न लगाने की मांग की इससे पूर्व टैंकर स्वामी प्रदर्शन कर अपना विरोध भी जता चुके हैं। 

लिहाजा परिवहन विभाग टैंकर स्वामियों की मांग के आगे बैकफुट पर नजर आ रहा है । अब संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी(Divisional Transport Officer Sandeep Saini) का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में और व्यक्तिगत कार्यों के लिए पेयजल टैंकर के इस्तेमाल पर व्यवसायिक टैक्स नहीं लगाया जाएगा, जबकि टैंकर स्वामियों का कहना है कि लंबे समय से वह किसान काश्तकार परिवार से जुड़े होने के चलते पानी की उपलब्धता के लिए टैंकर से पानी लाते हैं ।

ऐसे में पानी के टैंकर पर व्यवसायिक टैक्स लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं है लिहाजा उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही कालाढूंगी विधायक(Kaladhungi MLA) से मुलाकात की जिसके पश्चात अब आरटीओ द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि टैक्स नहीं लिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties