Latest Haldwani News: पुलिस ने किया विशेष अभियान शुरू,छात्राओ को कराटे का दिया प्रशिक्षण !

महिलाओ और् छात्राओ मे सुरक्षा की भवना जागृत करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है । महिलाओ और् युवतियों के साथ आए दिन होने वाली घटनाओ को रोकने के लिए गौरा शक्ति एप लॉन्च किया गया है ।

Latest Haldwani News: पुलिस ने किया विशेष अभियान शुरू,छात्राओ को कराटे का दिया प्रशिक्षण !
JJN News Adverties

Haldwani News: महिलाओ और छात्राओ मे सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है । महिलाओ और युवतियों के साथ आए दिन होने वाली घटनाओ को रोकने के लिए गौरा शक्ति एप(gora shakti app) लॉन्च किया गया है । इसके लिए व्यापक प्रचार और प्रसार पुलिस द्वारा किया जा रहा है । वही इसी के तहत नैनीताल पुलिस(nainital police) ने खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी(khalsa inter college haldwani) की छात्राओं को गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत self-defence की  ट्रेनिंग दी। 

 

बता दे उत्तराखंड(uttarakhand) के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार(Director General of Police Ashok Kumar) के आदेशों के क्रम मे एसएसपी पंकज भट्ट(SSP Pankaj Bhatt) ने जिला स्तर पर स्कूली छात्राओं और महिलाओं से Gaurashakti योजना के अंतर्गत महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर बात की साथ ही स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को Self Defence तकनीक की ट्रैनिंग देने के लिए जिला स्तर पर महिला पुलिस टीम गठित की गई है ।  

 

बता दे  गठित पुलिस टीम द्वारा स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्म रक्षा तकनीक में भी निपुण बनाने का अभियान जारी किया गया है।

इसी क्रम मे  नैनीताल की  महिला सुरक्षा हेल्पलाइन(Women Safety Helpline) की  महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर(Lady Sub Inspector Sunita Kunwar) के नेतृत्व में आज  हल्द्वानी के खालसा  इंटर कॉलेज की छात्राओ को प्रशिक्षण दिया गया । बता दे हल्द्वानी के कराटे एसोसिएशन(karate association) के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक महेंद्र सिंह भाकुनी(Senior Karate Instructor Mahendra Singh Bhakuni) द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया गया । 
 

जिससे वह स्वयं सशक्त बनाकर छेड़छाड़,  दुर्व्यवहार की घटनाओं और् आपातकालीन स्थिति मे सुरक्षित बचाव करने में सक्षम बना सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties