Nainital News: नैनताल(nainital) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की शिकायतों को गम्भीरता से लिया गया
Nainital News: नैनताल(nainital) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की शिकायतों को गम्भीरता से लिया गया। और त्वरित कार्रवाई कर मोबाईल फोनों को रिकवर करने के लिए मोबाइल एप की आदेशित किया गया था। एसएसपी के आदेशानुसार एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र(sp crime dr. jagdish chandra) और हल्द्वानी(haldwani) के अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह(sp city harbans singh) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मोबाइल ढूंढने की प्रक्रिया शुरू की गई।
शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार पर अक्टूबर महीने से अब तक IMEI नम्बरों को सर्विलास में लगाया गया था। जिसके बाद विभिन्न राज्यों जिनमे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड शामिल है उनके विभिन्न जनपदों से कुल 370 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए।
मोबाइल एप की मदद से इन मोबाइल फोनो को बरामद किया गया जिसके बाद आज हल्द्वानी स्थित बहुउद्देशीय भवन के सभागार में सभी बरामद किये गए मोबाइल, शिकायतकर्ताओं को सौंपे गए। वही अपने खोये हुए मोबाईल पाकर लोगो ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया।
बता दें कि सभी बरामद किये गए मोबाइल फ़ोन्स की कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है। वही इस साल अब तक कुल 1468 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 55 लाख 8 हज़ार रुपये है। और इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फ़ोन बरामद करना पुलिस और साइबर सेल के लिए काबिले तारीफ बात है।