Latest Nainital News: महा स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक का हुआ आयोजन !

उच्च न्यायालय नैनीताल और जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशन में 18 जून को महा स्वच्छता अभियान होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी उपजिकाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

Latest Nainital News: महा स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक का हुआ आयोजन !
JJN News Adverties

Kaladhungi News: उच्च न्यायालय नैनीताल(High Court Nainital) और जिलाधिकारी नैनीताल(District Magistrate Nainital) के निर्देशन में आगामी 18 जून को प्रदेशभर में महा स्वच्छता अभियान(Great Cleanliness Drive) चलाया जाना है। जिसकी तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी उपजिकाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली(Nodal Officer Sub-Divisional Officer Kaladhungi Rekha Kohli) ने कई विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महा स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया।

नोडल अधिकारी रेखा कोहली ने बताया इस महा स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्रभर ने सड़कों, कार्यालयों, नदी नालों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले विशाल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महा स्वच्छता अभियान में सभी विभागों समेत एनजीओ, समूह , एनसीसी, एनएसएस(NGO, Group, NCC, NSS) का प्रतिभाग रहेगा। आमजनमानस से भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties