Latest Nainital News: दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आये युवक की खाई में गिरने से हुई मौत !

नैनीताल से दुखद खबर सामने आई है,जहाँ घूमने आये बरेली निवासी एक युवक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जानकारी के अनुसार बरेली निवासी सुशील वर्मा अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था।

 Latest Nainital News: दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आये युवक की खाई में गिरने से हुई मौत !
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) से एक दुखद खबर सामने आ रही है,जहाँ घूमने आये बरेली(bareily) निवासी एक युवक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जानकारी के अनुसार पुराना शहर बरेली निवासी सुशील वर्मा(sushil verma) अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था।

उसके दोस्तों सुनील वर्मा(sunil verma) और अनिल वर्मा(anil verma) ने बताया कि वह घूमकर वापस बरेली को जा रहे थे। इस दौरान वह हनुमान गढ़ी(hanumangadhi) के समीप अपने कार से उतरा था। वहीं सड़क किनारे जब वो उतरा तभी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसके बाद उसके साथियों ने पुलिस(police) को उसके खाई में गिरने की सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद दमकल(fire) और पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू(rescue) कर युवक को खाई से निकाल लिया। लेकिन युवक बुरी तरह से घायल था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल(B.D Pandey Hospital) पहुंचा दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद डॉ. प्रतीक ने बताया कि अस्पताल आने तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

इधर एसओ रोहिताश सिंह सागर(S.O Rohitash Singh Sagar) ने  बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उनको सौंप दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties