Latest Nainital News: देर रात सड़क हादसे में हल्द्वानी निवासी युवक की मौत,एक की हालत गंभीर !

नैनीताल में देर रात सड़क हादसा हुआ है । जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा । ये हादसा दोगांव क्षेत्र में हुआ , जहां हल्द्वानी की ओर आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

Latest Nainital News: देर रात सड़क हादसे में हल्द्वानी निवासी युवक की मौत,एक की हालत गंभीर !
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) में देर रात सड़क हादसा(road accident) हुआ है । जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा । आपको बता दे की ये हादसा शहर के समीपवर्ती  दोगांव(do gaon) क्षेत्र में हुआ , जहां हल्द्वानी(haldwani) की ओर आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक समेत एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही राहत कार्य चलाया। जिसके बाद पुलिस की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनको 108 के माध्यम से इलाज के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया गया है। जहां एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम कालाढूंगी(kaladhungi) निवासी भूपेंद्र सिंह बिष्ट(bhupendra singh bisht) नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक अन्य साथी डॉ हिमांशु कांडपाल(dr. himanshu kandpal) भी मौजूद थे। इस दौरान दोगांव क्षेत्र में पहुंचने पर सड़क पर हल्का कोहरा लगा हुआ था। इसी बीच अचानक संकरे मोड़ पर चालक को सड़क का अंदाजा नहीं आया और वाहन खाई की ओर गिर गया। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं खाई की ओर से आवाज सुन राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ ही खाई में उतर कर पुलिस के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला। 

इस दौरान तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर(SO Rohitash Singh Sagar) ने बताया कि दोनों घायलों को 108 के माध्यम से इलाज के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila tiwari hospital) भिजवाया गया है। लेकिन अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने भूपेंद्र सिंह बिष्ट  को मृत घोषित कर दिया ,जबकि डॉ हिमांशु कांडपाल की हालत गंभीर बनी हुई है , जिनका इलाज किया जा रहा है । वहीं अब घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी दे दी गयी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties