मल्लीताल शनि मंदिर के समीप एक युवक ने खाया जहर,बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा उपचार जहां डॉक्टर दुग्ताल और उनकी टीम त्रिलोक के इलाज में जुटी है।
Nainital News: नैनीताल(nainital) में 27 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से सुनसान ठंडी सड़क(thandi sadak) में जहर(poison) घटक लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। राहगीरों ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस(mallital police station) को सूचित किया जिसके बाद पुलिस युवक को अस्पताल ले गई।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल शनि मंदिर(shani mandir) के पास एक युवक लेता हुआ मिला तो मौके पर मोजूद लोगो ने इसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी,डाॅक्टर दुख्ताल(dr. duktal) ने बताया की रुकुट कंपाउंड निवासी त्रिलोक सिंह(Trilok Singh, resident of Rukut Compound) से जब राहगीरों ने उसकी ऐसी हालत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर गटक लिया है।
स्थानीय राहगीरों ने 112 और 100 नंबर में फोन कर पुलिस को सूचना दी। मार्ग संकरा होने के कारण पुलिस की गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच सकी और पुलिस जवान को भागकर मौके तक पहुंचना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जवान त्रिलोक को स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल(B.D.Pandey Hospital) ले गई,जहां डॉक्टर दुग्ताल और उनकी टीम त्रिलोक के इलाज में जुटी है। त्रिलोक की हालत गंभीर होने के कारण अभी तक उसके जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।