Latest Uttarakhand News: एमएड प्रवेश परीक्षा धांधली मामले में पूर्व रजिस्ट्रार हुए दोषमुक्त 

Uttarakhand News: एमएड प्रवेश परीक्षा धांधली के मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल(kumaon university, nainital) के पूर्व रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी को nainital court ने अब दोषमुक्त कर दिया है।

Latest Uttarakhand News: एमएड प्रवेश परीक्षा धांधली मामले में पूर्व रजिस्ट्रार हुए दोषमुक्त 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: एमएड प्रवेश परीक्षा धांधली के मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल(kumaon university, nainital) के पूर्व रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी को नैनीताल कोर्ट(nainital court) ने अब दोषमुक्त कर दिया है। बता दें कि साल 2009 में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में m.ed प्रवेश परीक्षाओं में हुई धांधली का मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा था। इस मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी और कई अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

13 साल से ये मामला अदालत में चल रहा था। पर अब इस मामले में तत्कालीन रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी को कोर्ट ने दोषमुक्त पाया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्रवेश परीक्षाओ में हुई धांधली मामले में भुवन चंद्र जोशी को गलत फंसाया गया था और वे मामले में दोषी नहीं है। मामले में पूर्व रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी का कहना है कि 13 साल बाद उन्हें न्याय मिला और इसके लिए वो कोर्ट के आभारी हैं और सत्य की जीत हुई है। वही अभी अन्य लोगो के खिलाफ कार्यवाही चल ही रहा है और जल्द ही इस मामले के सभी आरोपियों को अपने किये की सजा दी जाएगी और जिनका कोई दोष नहीं है उन्हें भी दोषमुक्त कर दिया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties