Latest Uttarakhand News: नैनीताल के 20 स्कूलों पर लटकी कारण बताओ नोटिस की तलवार, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 

Nainital Schools: नैनीताल(nainital) जिले के 20 स्कूलों पर कारण बताओ नोटिस की तलवार लटक गई है।

Latest Uttarakhand News: नैनीताल के 20 स्कूलों पर लटकी कारण बताओ नोटिस की तलवार, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 
JJN News Adverties

Nainital Schools: नैनीताल(nainital) जिले के 20 स्कूलों पर कारण बताओ नोटिस की तलवार लटक गई है। स्कूलों को लापरवाही के मामले में जिला परियोजना अधिकारी(district project officer) और मुख्य शिक्षा अधिकारी(chief education officer) केएस रावत ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम को संचालित करने में वहां का स्टाफ कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिसके चलते ये बड़ी लापरवाही मुख्य शिक्षा अधिकारी के पकड़ में आई है। जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से जिले के अलग अलग विकासखंडों में 20 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड(uttarakhand) के 500 राजकीय विद्यालयों में 2019 के नवंबर महीने से वर्चुअल कक्षाओं की शुरुआत की गई थी। इसके अलावा राज्य स्कूली शिक्षा में वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट शुरू किया गया था साथ ही इनकी मॉनिटरिंग के लिए देहरादून में वर्चुअल स्टूडियो बनाया गया था।

इसमें यह ते किया गया था कि स्टूडियो में विषय विशेषज्ञ शिक्षक बैठेंगे और वे स्कूलों से जुड़े रहेंगे ताकि शिक्षक नहीं होने पर भी स्कूलों में पढ़ाई बिना रुके चलती रहे। वहीं जब पिछले 11 नवंबर को पूर्व आईएएस और 21 नवंबर को राष्ट्रीय चैंपियन एथलीट के साथ वर्चुअल कक्षा के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया तो इस दौरान नैनीताल जिले के कई सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वर्चुअल कक्षा के जरिए दिखाया ही नहीं गया। जिसके बाद इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। इस लिस्ट में नैनीताल जिले के बेतालघाट के 7, धारी के दो, हल्द्वानी के चार, रामगढ़ के दो और रामनगर के दो जबकि भीमताल ओखलकांडा और कोटाबाग का एक-एक स्कूल शामिल हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जल्द जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties