Nainital News: नैनीताल(nainital) में शूटिंग कर रहे arjun kapoor को देखने के लिए कल सैंकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड ने एक बुजुर्ग को धक्का दे दिया जिस पर अभिनेता ने उसे फटकार लगा दी।
Nainital News: नैनीताल(nainital) में शूटिंग कर रहे अर्जुन कपूर(arjun kapoor) को देखने के लिए कल सैंकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड ने एक बुजुर्ग को धक्का दे दिया जिस पर अभिनेता ने उसे फटकार लगा दी।
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर(bhumi pednekar), उत्तराखंड(uttarakhand) की सरोवर नगरी नैनीताल(sarovar nagri nainital) में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए है। दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म द लेडी किलर(the lady killer) की शूटिंग के लिए काफी समय से नैनीताल में ही है। फिल्म के निर्देशक ने बताया है कि अभी कुछ और दिन वो लोग नैनीताल के अलग-अलग इलाकों में फिल्म की शूटिंग करेंगे। और अगले दो दिनों तक जून लैंड(june land) में शूटिंग होनी है।
फिलहाल तो उनकी फिल्म की शूटिंग नैनीताल के मल्लीताल कैपिटल सिनेमा(capital cinema mallital) के पास की जा रही है। शूटिंग के मद्देनजर कैपिटल सिनेमा के आस-पास की दुकानों को भी सजाया गया है और जोरो-शोरो से फिल्म की शूटिंग की जा रही है। नैनीताल के लोगों को दोनों सितारों की झलकियां तो देखने को मिल जा रही है लेकिन उनसे मिलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी दोनों कलाकारों के दीदार के लिए भीड़ लगाते नजर आ रहे है लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड किसी को भी उनके पास नहीं आने दे रहे है।
कल रात भी सैंकड़ो की संख्या में लोग अर्जुन कपूर से मिलने के लिए कैपिटल सिनेमा हॉल पहुंचे जहा अर्जुन कपूर शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद अर्जुन कपूर जब बाहर आए तो उनके फैंस की कतार लगी हुई थी। इसी कतार में कई बुजुर्ग भी थे जो उनसे मिलने के लिए वहा पहुंचे थे। फैंस ने अर्जुन कपूर को चारों ओर से घेर लिया। ऐसे में अर्जुन कपूर के बाउंसर्स लोगों को हटा रहे थे तभी अर्जुन कपूर अपने ही बाउंसर पर भड़क गए। दरसल, वो बाउंसर लोगों को पीछे हटा रहा था तभी किसी बुजुर्ग को भी धक्का लग गया जिसपर अर्जुन कपूर को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने ही बाउंसर को फटकार लगा दी।