Latest Uttarakhand News: रामनगर में झोलाछाप डॉक्टर के वजह से गयी एक मासूम की जान,स्वास्थ विभाग ने क्लिनिक किया सील!

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में छापेमारी की । इस दौरान क्लिनिक में कई अनिमितताएं मिली , जिसके बाद टीम ने क्लिनिक को सील कर 60 हजार का जुर्माना लगाया ।

Latest Uttarakhand News: रामनगर में झोलाछाप डॉक्टर के वजह से गयी एक मासूम की जान,स्वास्थ विभाग ने क्लिनिक किया सील!
JJN News Adverties

Ramnagar News: रामनगर(ramnagar) में बीते दिनों झोलछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई किशोरी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग(health department) और प्रशासन की टीम एक्शन मोड में नजर आई , बता दे की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में छापेमारी की । इस दौरान क्लिनिक में कई अनिमितताएं मिली , जिसके बाद टीम ने क्लिनिक को सील कर 60 हजार का जुर्माना लगाया । दरअसल शनिवार को पीरुमदारा(pirumdaara) में एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था । जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया , और मामले की कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशसन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बंगाली डॉक्टर(Bengali doctor) के क्लिनिक को सील कर दिया । 


वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगते ही रामनगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों  में कोहराम मच गया । सभी झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिक बंद करके फरार हो गए । बता दे की पीरुमदारा के भगतपुर मड़ियाल(bhagatpur mariyaal) की रहने वाली 16 साल की दीपिका नेगी(deepika negi) को पीलिया की शिकायत होने के बाद परिजन उसे पीरुमदारा स्थति बंगाली क्लिनिक पर ले गए । इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया की, क्लिनिक पर मौजूद डॉक्टर ने किशोरी को गलत इन्जेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई , इस दौरान परिजनों की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए  क्लिनिक पर 60 हजार कर जुर्माना लगाते हुए क्लिनिक को सील कर दिया । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties