सोमवार की रात करीब 7:30 बजे के आस पास एक बाघ ने सड़क किनारे एक विक्षिप्त युवक पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले गया।
Ramnagar News: रामनगर(ramnagar) में हाईवे पर सोमवार रात बाघ ने एक विक्षिप्त को शिकार बना लिया। रात से ही वन कर्मियों(forest personnel) की टीम विक्षिप्त की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक धनगढ़ी नाले(dhangarhi) से मोहन की ओर कुछ दूरी पर सोमवार की रात करीब 7:30 बजे के आस पास एक बाघ(tiger) ने सड़क किनारे एक विक्षिप्त युवक पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले गया। वहीं जंगल में छानबीन(searching) के दौरान 15 घंटे बाद उसका आधा खाया हुआ शव हाइवे से सौ मीटर नीचे जंगल से बरामद हो गया। कपड़े और हुलिये से मृतक विक्षिप्त बताया जा रहा है। वहीं उस क्षेत्र में बाघों की चहल कदमी होने से बाघ द्वारा हमला किए जाने का अंदेशा वन विभाग(forest department) ने जताया।इसके बाद कार्बेट(corbett) के निदेशक धीरज पांडे(director dheeraj pandey) और रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार(DFO Kundan Kumar) के निर्देशन में दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने रात में ही हाइवे के नजदीक छानबीन की।अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान(search operation) को रोककर मंगलवार को दोबारा सुबह ही शुरू किया गया। नौ बजे उसका शव रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज(kosi range) के जंगल में कोसी नदी से बरामद हो गया। बताया जा रहा है कि , उसका एक पैर बाघ ने खा लिया था। ।वनाधिकारियों का कहना है कि सोमवार शाम को विक्षिप्त व्यक्ति मोहान वन चौकी(mohaan forest ) पर घूम रहा था। उसे कुछ लोगों ने वापस लौटा दिया था। लेकिन जंगल के नजदीक चले जाने पर उसे बाघ ने अपना निवाला बना लिया। इससे पहले भी कई बार बाघ सड़क पर घूम रहे विक्षिप्तों को अपना शिकार बना चुका है।