Latest Uttarakhand News: युवक ने जहर खाकर लगाया मौत को गले,अपने ही भाइयो को बताया मौत का जिम्मेदार !

कालाढूंगी में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,दरअसल युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी आत्महत्या का कारण बताते हुए ,इसके लिए जिम्मेदार दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों को ठहराया ।

Latest Uttarakhand News: युवक ने जहर खाकर लगाया मौत को गले,अपने ही भाइयो को बताया मौत का जिम्मेदार !
JJN News Adverties

Nainital News: कालाढूंगी(kaladhungi) में एक युवक ने जहरीला पदार्थ(toxic substance) खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,दरअसल  युवक ने इंस्टाग्राम(instagram) पर अपनी आत्महत्या(suicide) का कारण बताते हुए ,इसके लिए जिम्मेदार दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों को ठहराया । दरअसल इंस्टाग्राम पर कारण बताकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया,जिसके बाद उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया,जहां उसकी मौत हो गई।

वहीँ मृतक के ताउ के बेटे ने  कालाढूंगी पुलिस(kaldhungi police) थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नाजमद रिर्पोट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोटाबाग(kotabagh) के दोहनिया गांव(dohniya village) निवासी अनिल निगल्टिया(anil nigaltiya) ने आत्म हत्या का प्रयास किया था।

वहीँ मृतक के ताउ के बेटे भीम सिंह निगल्टिया(bheem singh nigaltiya) ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके भाई यानी अनिल ने रविवार  की शाम इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो डाली थी। जिसमें उसने खुद कहा था कि दलीप गोस्वामी(dalip goswami) और कमल गोस्वामी(kamal goswami) नामक दो सगे भाईयों ने उसे फोन करके बुलाया और डडों— फन्टी, लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी।

इसी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। इस वीडियो में अनिल ने कुवेर सिंह तडियाल(kuver singh tadiyaal) नामक युवक को भी मारपीट में शामिल होने की बात की थी।  इस दौरान भीम सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties