रामनगर वन प्रभाग के हेड़ाखान बीट काठगोदाम ब्लॉक के जंगल के अंदर एक मादा बाघिन के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
Nainital News: रामनगर वन प्रभाग(Ramnagar Forest Division) के हेड़ाखान बीट काठगोदाम ब्लॉक(Hedakhan Beat Kathgodam Block) के जंगल के अंदर एक मादा बाघिन(female tigress) के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाघिन की उम्र करीब 7 से 8 साल की बताई जा रही है। वन विभाग के अनुसार बाघिन की मौत का कारण बीमारी या फिर आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।
दरअसल बीते दिन वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी। आबादी क्षेत्र से करीब 5 किलोमीटर अंदर गश्त के दौरान वन कर्मियों की टीम को जंगल के भीतर एक मृत बाघिन का शव बरामद हुआ है। जिसके बाद इसकि जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
अधिकारियों ने मौके पर पहुँच घटनास्थल की जांच की साथ ही बाघिन के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद वन अधिकारियों(forest officials) की मौजूदगी में बाघिन के शव को नष्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शव करीब एक सप्ताह पुराना है।
बाघिन के सभी अंग सुरक्षित हैं। साथ ही वन अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टि से आपसी संघर्ष या बीमार होने से बाघिन की मौत हुई होगी। लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।