पुलिया के नीचे तालाब में एक अज्ञात शव मिला। इस शव के मिलने से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Uttarakhand News: लालकुआँ(lalkuan) में रूद्रपुर(rudrapur) को जाने वाली रेलवे लाइन(railway line) के पास,पुलिया के नीचे तालाब में एक अज्ञात शव(unknown dead body) मिला। इस शव के मिलने से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस(police) को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की और शव की पहचान करने में जुट गई है।
ये शव तालाब में मिला है। जिसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है कि ये शव किसका है। हो सकता है ये कही से बहकर आया हो। कई ऐसे सवाल है जिसके जवाब पुलिस ढूंढ रही है। शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव तालाब में तैरता हुआ दिखा तो लोगो ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुँची। शव की पहचान करने की अब कोशिश की जा रही है। तमाम खोज बीन पुलिस कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर ये शव कहा से आया है और ये शव आखिर है किसका।