Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का परिचालक करता था छेड़छाड़,लोगो ने पकड़ कर पीटा !

बस का परिचालक बस में सवार महिलाओ से लम्बे समय से छेड़ छाड़ करते रहता है। ऐसे में डीएसबी परिसर नैनीताल की छात्राओं ने आरोप लगाया है की बस का परिचालक महिलाओ से छेड़ छाड़ करता है

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का परिचालक करता था छेड़छाड़,लोगो ने पकड़ कर पीटा !
JJN News Adverties

Nainital News: महिलाओ के खिलाफ उत्तराखंड में अपराध तेजी से बढ़ रहे है। वहीं ऐसा ही मामला अब मुक्तेश्वर से नैनीताल(Mukteshwar to Nainital) के बीच चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम(uttrakhand transport corporation) की बस से सामने आ रहा है,जिसमे बस का परिचालक बस में सवार महिलाओ से लम्बे समय से छेड़ छाड़(Molestation) करते रहता है। ऐसे में डीएसबी परिसर नैनीताल(nainital) की छात्राओं ने आरोप लगाया है की बस का परिचालक महिलाओ से छेड़ छाड़ करता है और विरोध करने पर उन्हें बस में नहीं बैठने देता है। 

जिस वजह से उन्हें बस को छोड़ दूसरे वाहनों में आना पड़ता है। लेकिन अब परेशान छात्राओं ने शनिवार को तल्लीताल(tallital) डांठ स्तिथ पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की ।

जिसके बाद जब ये सुचना वहां के स्थानीय लोगो को लगी तो उन्होंने बस के परिचालक को खूब पीट डाला। वहीं पुलिस कर्मियों ने परिचालक को आक्रोशित भीड़ से किसी तरह बहार निकाल कर थाने ले गयी। और आरोपी परिचालक मुक्तेश्वर(mukteshwar) निवासी रमेश चंद्र आर्य(ramesh chandra arya) के खिलाफ चलानी कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties