Latest Uttrakhand News: कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के अलर्ट से नैनीताल जिले का स्वास्थ विभाग हुआ चौकन्ना !

देश में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के अलर्ट के बाद अब नैनीताल जिले में भी स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है।

 Latest Uttrakhand News: कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के अलर्ट से नैनीताल जिले का स्वास्थ विभाग हुआ चौकन्ना !
JJN News Adverties

Corona Virus Update: देश में कोरोना(corona) के नए वेरिएंट बीएफ 7(new varient bf 7) के अलर्ट के बाद अब नैनीताल जिले(nainital district) में भी स्वास्थ्य महकमा सजग गया है। नैनीताल जो कि पर्यटक स्थल(tourist spot) है देश-विदेश से सैलानी भी यहां आएंगे लिहाजा स्वास्थ्य महकमे को टेस्टिंग और सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले मे सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी(cmo bhagirathi joshi) का कहना है कि कोरोना के पहले और दूसरे चरण की लगभग सारी व्यवस्थाएं जिले में स्वास्थ्य महकमे के पास उपलब्ध हैं। अब केवल टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर ध्यान देना है इसके अलावा बूस्टर डोज(booster dose) को लेकर भी ज्यादातर कैंप लगाए जाएंगे । फिलहाल जिले में कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की कमी चल रही है जैसे ही बूस्टर डोज उपलब्ध होंगे फिर से व्यापक पैमाने पर यह अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही जिले में किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है लेकिन आने वाले दिनों के लिए स्वास्थ्य महकमा सतर्क है।

सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि वेरिएंट बीएफ 7 को देखते  हुए  स्वास्थ्य विभाग(health department) के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग को बढ़ाएं इसके अलावा अस्पतालों में आने वाले सर्दी जुकाम सहित अन्य संक्रमण बीमारियों से ग्रसित लोगों के कोविड-19 टेस्ट(covid-19 test) कराई जाए। उन्होंने कहा कि थर्टी फर्स्ट और नए साल के मौके पर नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटक भी पहुंचेंगे ऐसे में विदेशी पर्यटकों के भी आने की संभावना है स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि नैनीताल में अतिरिक्त कैंप लगाकर बाहर से आने वाले सैलानियों की टेस्टिंग भी की जाए जिससे कि इस संक्रमण बीमारी को फैलने रोका जा सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties