प्रदेश में खुली शराब की दुकान। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी दुकानें।लोग शराब सीमित मात्रा में ही खरीद रहे हैं उनका कहना है कि सरकार द्वारा समय अवधि और दिन को बढ़ाया जाना चाहिए। प्रशासन ने दुकानों पर तैनात की पुलिस बस।
प्रदेश में जहां शराब की दुकानों को खोलने के लिए सरकार ने नियमावली सही कर दी है तो वही शराब की दुकानों को खोलने की अवधि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किए जाने को लेकर शराब और बीयर के ठेकों के बाहर लोगों की कम भीड़ देखने को मिली। जहां वाइन शॉपों में लोगों ने social distancing का पालन नहीं किया तो वही शराब की दुकानों के काफी समय बाद खोले जाने के बाद उनमें खुशी दिखी। शराब और बीयर लेने आ रहे लोगों का कहना है कि सरकार ने दुकानों को खोल कर सही निर्णय लिया है। इससे शराब की तस्करी और ओवर रेट पर अंकुश लगने के साथ सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। शराब व्यवसायियों का कहना है की पिछले साल की अपेक्षा इस साल दुकानों के बाहर कम अराजकता है। लोग शराब सीमित मात्रा में ही खरीद रहे हैं उनका कहना है कि सरकार द्वारा समय अवधि और दिन को बढ़ाया जाना चाहिए।
तो वही नैनीताल मे भी पुलिस की सुरक्षा में शराब की बिक्री शुरू हुई। आज 8 बजे से समस्त मार्केट शाम 5 बजे तक खुलेगा। बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ सुबह से ही शराब की दुकानों पर दिख रही है। सुबह से ही शराब के शौकीन कतार में खड़े दिखाई दे रहे है। नैनीताल मल्लीताल स्थित शराब की दुकान के अलावा तल्लीताल में भी शराब की दुकान में खासी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने सभी दुकानों में पुलिस बल तैनात कर दिया। राज्य के सभी शहरों और गांवों की दुकानों पर भी यही हाल है।