हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने लग्जरी कार में शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह तस्कर पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में फरार हो चुका था
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी पुलिस (Haldwani Police) और एसओजी (SOG) ने लग्जरी कार (luxury car) में शराब तस्करी (liquor smuggling) करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह तस्कर पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में फरार हो चुका था एक बार फिर से पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान इस तस्कर को 7 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही युवक से लग्जरी कर भी बरामद की है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितिन लोहनी (Nitin Lohani) ने बताया कि भोटिया पड़ाव का रहने वाला अमनजोत (Amanjot) पूर्व में भी शराब तस्करी में लिप्त था जिसे एसओजी और पुलिस ने रंगे हाथ साथ पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।