नैनीताल में लीची की तुड़ाई से आई बहार,कई लोगो को मिला रोजगार !

बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष लीची की कटाई-छंटाई और पैकिंग का काम कर रहे हैं. इससे नैनीताल जिले के हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिला है.

नैनीताल में लीची की तुड़ाई से आई बहार,कई लोगो को मिला रोजगार !
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; उत्तराखंड के नैनीताल जिले(Nainital district) के लीची का स्वाद देश के साथ ही विदेश के लोगों को भी चखने को मिलता है, बता दे यहां की लीची का स्वाद अपने आप में मिठास से भरा होता है, इसीलिए इस लीची को जीआईटैग भी मिला है,जो अन्य सामान्य लीची से अपने आप को अलग करती है.अगर आप अभी तक इसका स्वाद नहीं ले पाए हैं तो नाम तो जरूर सुना होगा. बता दे ये लीची मई के महीने से बाजार में आनी शुरू हो जाती है. लेकिन ये लीची(litchi) सिर्फ उत्तराखंड में ही नही बल्कि पूरे देश के साथ ही विदेशों में भी बिकती है।
जिसके चलते उत्तराखंड के रामनगर,कालाढुंगी, चकलुआ आदि की लीची अब आम लोगों के स्वाद को बढ़ाने और मन को खुश करने के लिए बिलकुल तैयार है. आपको बता दें लंबे समय के बाद अब लीची की तुडाई का काम बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष लीची की कटाई-छंटाई और पैकिंग का काम कर रहे हैं. इससे नैनीताल जिले के हजारों ग्रामीणों को रोजगार(employment) मिला है.
जिस संबंध मे लीची के बागान को ठेके में लिए ठेकेदार ताहिर हुसैन कादरी ने कहा कि हमारे बगीचे में लीची तुड़ाई का कार्य शुरू हो गया है ,उन्होंने कहा कि हमारी लीची देश के साथ ही विदेश में भी अपना स्वाद छोड़ती है,और इस बार बारिश नहीं होने के चलते लीची फूली नही जिससे उनको अच्छी आमदनी नही हो पाई।
वही नैनीताल जिले के ही कादिर हुसैन कहते हैं कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले की लीची राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने स्वाद के लिए जानी जाती है, वो कहते हैं कि यहां की लीची का स्वाद अन्य राज्यों के मुकाबले अलग है, जो अपने आप को सबसे अलग करती है, इसीलिए यहां की लीची देश-विदेश में भी सप्लाई होती है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties