भुजियाघाट रपटे में बहे लोगों की बची जान, देखिए पुलिस का रेस्क्यू अभियान !!

नैनीताल से हल्द्वानी आ रहे 2 व्यक्ति तेज बारिश में भुजियाघाट के पास आए रपटे में पानी के बहाव की चपेट में आकर अपनी स्कूटी समेत बह गए।

 भुजियाघाट रपटे में बहे लोगों की बची जान, देखिए पुलिस का रेस्क्यू अभियान !!
JJN News Adverties

नैनीताल से हल्द्वानी आ रहे 2 व्यक्ति तेज बारिश में भुजियाघाट (Bhujiaghat) के पास आए रपटे में पानी के बहाव की चपेट में आकर अपनी स्कूटी समेत बह गए। जिसकी सूचना मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम (Control Room) को दी गई। 

                             सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,पुलिस ने SDRF और स्थानीय युवकों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए 2 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति को तत्काल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे व्यक्ति का भी रेस्क्यू किया आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद सीओ नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani) ने अपने सरकारी वाहन से उस व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया जहाँ युवक का इलाज जारी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties