हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज में स्थानीय लोगों ने किया वृक्षारोपण

जगदंबा नगर विकास समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने एमबी इंटर कॉलेज के ख़ाली पड़े फ़ील्ड में श्रमदान कर झाड़ियाँ साफ़ कर वृक्षारोपण किया.

हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज में स्थानीय लोगों ने किया वृक्षारोपण
JJN News Adverties

हल्द्वानी. जगदंबा नगर विकास समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने एमबी इंटर कॉलेज के ख़ाली पड़े फ़ील्ड में श्रमदान कर झाड़ियाँ साफ़ कर वृक्षारोपण किया. आयोजक पीसीसी सदस्य ललित जोशी सहित स्थानीय नागरिकों ने कहा शहर के बीच इतना बड़ा ग्राउंड है. अगर इसे मिनी स्टेडीयम का रूप देकर इस्तेमाल किया जाए, तो आर्मी भर्ती सहित स्थानीय यूथ को भी खेलने आदि की सुविधा होगी l हल्द्वानी के बढ़ते विस्तार के बीच रखरखाव के बग़ैर इतने बड़े खेल मैदान  की उपेक्षा सचमुच दुखद है। उन्होंने कहा शीघ्र ही प्रशाशन से मिलकर इस पर ज्ञापन सौंपा जाएगा. वृक्षरोपण में राकेश पांडेय, विपिन जोशी, जानकी परगई, मनोरमा जोशी, ललित भट्ट, पूरन त्रिपाठी, दिनेश कुंजवाल, विनोद पंत, उमेश पांडेय, बोबी लटवाल, इंदर बिस्ट, विजु तिवारी आदि उपस्थित थे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties