बीती रात नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताकुला गांव के पास एक कार खाई में गिर गई। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से सभी घायलों को सकुशल रैस्क्यू किया गया।
NAINITAL NEWS-: नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग से एक हादसे की खबर सामने आई है जहँ बीती देर रात ताकुला गांव के पास सवारियों से भरी एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को सकुशल रैस्क्यू किया गया।
वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, एस.ओ.तल्लीताल ने बताया कि वाहन में पांच लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस के साथ दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई और खाई में गिरी स्विफ्ट गाड़ी से पांचों सवारियों का रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। समय रहते सभी घायलों को खाई से निकालकर स्थानीय बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल भेजा गया। वही प्रत्यक्षदर्शी हितेश ने बताया कि जब वो हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ आ रहे थे, तो शराब के नशे में धुत दुर्घटनाग्रस्त चालक ने गाड़ी खाई की तरफ मोड़ दी। बहराल वाहन के सभी पांच लोगों को रैस्क्यू कर लिया गया है।
जंगल का हिस्सा और अंधेरा होने के कारण खाई से घायलों को निकालने में थोड़ा मुश्किल हुई लेकिन विभागों की तत्परता के कारण सभी को सकुशल रैस्क्यू कर लिया गया। बता दे वाहन में रामपुर निवासी 26 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह, 21 वर्षीय करनदीप, 21 वर्षीय विक्रमजीत, 27 वर्षीय अकबाल सिंह और 20 वर्षीय हिमांशु सवार थे। यह लोग रामपुर से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे।