नैनीताल जिले में अब जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मास्क की अनिवार्यता को फिर से जरूरी कर दीया है। जिलाधिकारी ने तुरंत सतर्क होते हुए कोरोना के नियमों में सख्ती से निर्देश दिए ।
Corona News : पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी एक बार फिर से कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। जिसको लेकर शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आगया है साथ ही अब प्रशासन ने अब सभी को हिदायद भी दे दी है। राज्य में बीते कुछ समय से कोरोना (Corona) के मामले कम होने से हर कोई राहत महसूस कर रहा था।
लेकिन एक बार फिर से मामलों में बढ़ोतरी होने से लोगों में डर बढ़ने लगा हैं। जिसको लेकर नैनीताल (Ninital) जिले में अब जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Dheeraj Singh Garbyaal) ने मास्क (Mask) की अनिवार्यता को फिर से जरूरी कर दीया है। जिलाधिकारी ने तुरंत सतर्क होते हुए कोरोना के नियमों में सख्ती से निर्देश दिए, अब अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में घूमता या भीड़-भाड़ वाली जगह में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध 500 से 1000 रुपये तक जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।