मंगलवार रात एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया. रामनगर डिग्री कॉलेज के पास स्कूल बस में आग लग गई. जिसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई.
रामनगर. मंगलवार रात एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया. रामनगर डिग्री कॉलेज के पास स्कूल बस में आग लग गई. जिसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई. आधी रात को जब दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची तो देखा कि स्कूल बस में आग लगी थी. स्कूल बस धू-धू कर जल रही थी जिससे आसपास खड़ी अन्य बसों पर आग लगने का खतरा बना हुआ।
जिसे तत्काल एफएसएसओ रामनगर रामधारी यादव के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज पाईप फैलाकर पंपिग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया। फायर यूनिट द्वारा अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया. जिससे पास में खड़ी हुई अन्य स्कूल की बसों में आग ना लगे फायर यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिससे कोई जनहानि नही हुई। फायर यूनिट टीम में एफएसएसओ रामधारी यादव, एलएफएम राम कुमार, चालक सुरेंद्र कुमार, दयाधर ध्यानी, एफएम मो अशरफ, मो सलीम, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार शामिल रहे।