नैनीताल में रविवार रात को मनू-महारानी लॉज के पास भीषण आग लग गई जिसमें 3 बाईक बुरी तरह झुलस गईं. बिजली के खंबे में शॉटसर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
नैनीताल में बीती रात भीषण आग लग गई जिसमें 3 दो पहिया वाहन बुरी तरह से झुलस गए.बीती रात करीब दो बजे तल्लीताल के एक हटल कर्मी ने चीता मोबाईल प्रभारी शिवराज राणा को सूचना दी कि मन्नू-महारानी लॉज के नीचे 2 पहिया वाहन जल रहे हैं.जिसके बाद तुरंत शिवराज राणा मौके पर पहुंचे और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी.इसके बाद फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई और मिनि हाईप्रेशर पंप की मदद से आग पर काबू पाया.
बता दें कि जिस पहली बाईक में आग लगी थी, वो बिजली के खंबे के ठीक नज़दीक खड़ी थी तो ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बिजली के खंबे में शॉटसर्किट होने की वजह से आग लगी होगी.