नैनीताल में भीषण अग्निकांड..बुजुर्ग महिला की मौत, मौके पर आईजी समेत बड़े अधिकारी !!

नैनीताल के मल्लीताल के मोहन चौराहे में ओल्ड लंदन हाउस भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई | आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया |

नैनीताल में भीषण अग्निकांड..बुजुर्ग महिला की मौत, मौके पर आईजी समेत बड़े अधिकारी !!
JJN News Adverties

नैनीताल के मल्लीताल के मोहन चौराहे में ओल्ड लंदन हाउस (Old London House) भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई |आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया फिलहाल पुलिस (Police) घटना की जांच में जुटी है |

                           स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी | घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी , साथ ही कई अन्य जगहों से भी फायर टेंडर मंगवाए गए | घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल (IG Kumaon Riddhim Agarwal), एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा और SDM नवाजिश खालिक (SDM Nawazish Khaliq) समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का नेतृत्व किया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties