हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हुई बैठक

मुख्यमंत्री दौरे को लेकर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम को देखते हुए द्रोन से नजर रखा जाएगा साथ ही पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा

हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हुई बैठक
JJN News Adverties

आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में जिले के सारे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गयीं । बता दे कि 10 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मंडल स्तरीय समारोह में सुबह के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आ रहे हैं, तो उनके दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है। 
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित सैनिक स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तो वही 10:00 बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां जिले के सभी विभागों के विकास कार्यों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी तो वही रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जहां शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तो वही राज्य में आई आपदा मैं जिन लोगों की जान चली गई है उनके लिए कार्यक्रम में शोक भी व्यक्त किया जाएगा।
वही मुख्यमंत्री दौरे को लेकर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम को देखते हुए द्रोण से नजर रखा जाएगा साथ ही पुलिस व्यवस्था को स्थापना दिवस को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा साथ ही डॉग स्क्वायड बम दस्तक उपकरणों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties