नैनीताल मे आज श्री राम सेवक सभा में फागोत्सव 2023के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई
नैनीताल (Nainital) मे आज श्री राम सेवक सभा (Shri Ram Sevak Sabha) में फागोत्सव 2023 के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मनोज साह (Manoj Sah) ने कि तो वही बैठक का संचालन जगदीश बावड़ी (Jagdish Bavdi) और ललित तिवारी (Lalit Tiwari) ने किया । आपको बता दे बैठक मे तय हुआ कि 2023 का फागोत्सव 27 फरवरी को होली जुलूस के साथ 11 बजे तल्लीताल धर्मशाला से प्रारंभ होगा । बता दे जुलूस मे महिला होली दल , स्कूली बच्चे , गणमान्य लोग भाग लेंगे । वही महोत्सव का द्घाटन 2बजे सभा भवन में होगा और महिला दल होली प्रस्तुत करेंगे । वही 28 फरवरी को भी 2 बजे से महिला दल प्रस्तुति होगी, 1 मार्च को महिला होली , 2 मार्च को रंग होगा । वही 3 मार्च को आमल एकादशी ,4मार्च को महिला पुरुष एकल होली गायन,5 मार्च को बाल कलाकारों की प्रस्तुति और कवि सम्मेलन होगा। , 6 मार्च को बच्चो का स्वांग तो वही 8मार्च को छलरी होगी। बता दे बैठक में मुकेश जोशी ने कहा को होली हमारी परंपरा है । तो वही मिथलेश पांडे ने कहा की होली सांस्कृतिक लोक संगीत को प्रदर्शित करता है । आपको बता दे फागोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता और प्रत्येक टीम के बेस्ट होलियर को सम्मानित भी किया जायेगा ।