नैनी झील में मिला अधेड़ का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब दस बजे के समय दो युवतियों ने झील में उतराते एक अधेड़ के शव को देखा।

नैनी झील में मिला अधेड़ का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
JJN News Adverties

नैनीताल. नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब दस बजे के समय दो युवतियों ने झील में उतराते एक अधेड़ के शव को देखा। सूचना के बाद पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग दस बजे दो युवतियों ने झील में एक अधेड़ व्यक्ति के शव को उतराते देखा। जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर चीता कांस्टेबल शिवराज राणा ने नाव चालकों व अन्य की मदद से झील से अधेड़ के शव को निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त तल्लीताल लंगम आउट हाउस निवासी जयप्रकाश ( 40) पुत्र प्रकाश राम के रूप में की। शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

इधर परिजनों की ओर से बताया गया कि जयप्रकाश 20 अक्तूबर से लापता था जिसकी गुमशुदगी तल्लीतल थाने में परिजनों ने रविवार को लिखाई थी। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पस्ट नहीं हुआ है। परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties