हल्द्वानी में खनन कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, भाड़ा घटाने पर है नाराज़ 

गोरापड़ाव गौला गेट के खनन व्यवसायियों ने स्टोन क्रेशर(stone crushers) संचालकों पर भाड़ा कम करने का आरोप लगाते हुए आज से खनन बंद कर हड़ताल(mining workers strike) शुरू कर दी है साथ ही स्टोन क्रेशरों की

हल्द्वानी में खनन कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, भाड़ा घटाने पर है नाराज़ 
JJN News Adverties

गोरापड़ाव गौला गेट के खनन व्यवसायियों ने स्टोन क्रेशर(stone crushers) संचालकों पर भाड़ा कम करने का आरोप लगाते हुए आज से खनन बंद कर हड़ताल(mining workers strike) शुरू कर दी है साथ ही स्टोन क्रेशरों की बिक्री भी रोकने का अल्टीमेटम दिया है।

स्टोन क्रेशर के मालिकों ने लालकुआं स्टोन क्रेशर परिसर में जाकर ये आश्वासन दिया था कि भाड़ा 30 रूपये से काम नहीं किया जाएगा लेकिन 3 महीने में ही भाड़ा 30 से 26 रूपये कर दिया गया है जिसके कारण खनन व्यवसायी काफी नाखुश है और कल सैंकड़ो खनन व्यवसायियों ने रेट गिराने के खिलाफ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। 

इस दौरान खनन व्यवसायियों ने कहा कि स्टोन क्रेशर घटाए गए भाड़े को फिर से बढ़ाए या फिर अपनी बुकिंग और बिक्री दोनों ही बंद कर दे। 
खनन कारोबारियों ने स्टोन क्रेशर को कल रात तक का समय दिया था लेकिन रेट नहीं बढ़ाए गए है जिसके चलते आज से हड़ताल शुरू कर दी है। 

प्रदर्शन में शामिल लोगों में ग्राम प्रधान निशा भट्ट, दरबान सिंह मेहरा, हरीश भट्ट, तारा सिंह बिष्ट, गणेश दत्त भट्ट समेत सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसायी शामिल थे। 
दूसरी तरफ लालकुआं स्टोन क्रेशर के संचालक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि मार्केट में खनन सामग्री की डिमांड कम होने के चलते रेट गिराए गए है।  उन्होंने कहा कि खनन व्यवसायियों को भी वर्तमान में क्रेशर संचालकों की तरह कम मुनाफे में काम करना चाहिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties