उत्तराखंड के मंत्री बंशीधर भगत ने किया सड़क मरम्मत कार्यो का निरीक्षण, अधिकारीयों को दिए ये निर्देश

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सोमवार को विभिन्न काॅलौनी की सड़को के मरमत एंव डामरीकरण कार्यो का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तराखंड के मंत्री बंशीधर भगत ने किया सड़क मरम्मत कार्यो का निरीक्षण, अधिकारीयों को दिए ये निर्देश
JJN News Adverties

हल्द्वानी. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सोमवार को लोहरियासाल मल्ला, पीलीकोठी, बाराही काॅलौनी, मुदुल विहार, कृष्णा काॅलौनी, बृजवासी काॅलौनी की सड़को के मरमत एंव डामरीकरण कार्यो का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मंत्री भगत ने डामरीकरण सड़को के निरीक्षण दौरान डामरीकरण गुणवत्ता जांच हेतु खुदाई कर विडोमिन (डामर) को जांच के लिए लैब भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने डामरीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी।

उन्होंने लोनिवि के अधिकारी व ठेकेदार को सड़क कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये तथा खराब डामरीकरण गुणवत्ता कार्यो पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारी व ठेकेदार को वर्षकाल को देखेते हुए कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। साथ ही मंत्री भगत ने लोनिवि अभियन्ताओं से कहा कि कार्य दौरान खुद  मौजूद रहते हुए गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा है.
इसके बाद उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में लोनिवि अधिकारी के साथ बैठक कर क्षेत्र में स्वीकृत लगभग 90 करोड के सड़क मरमत, पुरोद्धार एवं डामरीकरण कार्यो के शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़क की गुणवत्ता ठीक करने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाये। साथ ही कहा कि ठेकेदारों को विभाग द्वारा ही डामर उपलब्ध कराया जाए.
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार,सहायक अभियन्ता एसएस मर्तोलिया, पार्षद प्रमोद तोलिया, प्रताप बोरा, नवीन भट्ट, सुरेश गौड, कमल नयन जोशी, कमल पाण्डे, भवान बिष्ट, त्रिलोक सिंह, राजकुमार सिंह नेगी आदि मौजूद रहे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties