नाबालिग किशोरी ने माता-पिता से मनमुटाव के बाद खुद को लगाई आग गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती
उधमसिंह नगर के दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 की निवासी नाबालिग किशोरी ने माता-पिता से मनमुटाव के बाद खुद को आग लगा ली। नाबालिग बेटी को बचाने की कोशिश में मां भी झुलस गई। दोनों को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 निवासी किशोरी की किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से बहस हो गई। इसी बात को लेकर किशोरी ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया और अपने ऊपर आग लगा दी।आनन-फानन में परिवार वाले दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है तो वही किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। एसटीएच के एमएस डॉ. विवेकानंद सत्यबली ने बताया किशोरी करीब 50 प्रतिशत और उसकी मां करीब 30 प्रतिशत झुलसी हैं।दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।