शहर के ठंडी रोड छेत्र में झील किनारे एक युवक का बैग और पर्स बीते रविवार को आने जाने वाले राहगीरों को मिला था जिसके बाद उन्होंने 112 के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
नैनीताल. शहर के ठंडी रोड छेत्र में झील किनारे एक युवक का बैग और पर्स बीते रविवार को आने जाने वाले राहगीरों को मिला था. जिसके बाद उन्होंने 112 के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली थी तो उसमें युवक का फर्ज जूते और एक नोट बरामद हुआ था. जिसमें उसने कुछ शब्द लिखे थे. सूचना के बाद पहुंची टीम ने झील में सर्च अभियान चलाया था. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के समीपवर्ती मनोरा निवासी 30 वर्षीय कुलदीप आगरी का गुरुवार को नैनी झील में शव बरामद हुआ है. बीते रविवार को बिना बताए घर से चला गया था. रात से ही परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. जल पुलिस के सिपाहियों को ठंडी रोड क्षेत्र में बेंच में युवक का एक बार मिला था.
पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ था जिसमें परिजनों के कुछ नंबर लिखे हुए थे पुलिस को युवक की झील में कूदे की आशंका जताई जा रही थी. जिसके बाद रेस की अभियान चलाया गया था लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया गुरुवार की सुबह ठंडी सड़क शनि देव मंदिर के समीप आने जाने वाले राहगीरों को झील में एक शव तैरता हुआ मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम ने झील से शव को निकाला। मृतक के भाई ने बताया कि कुलदीप 10 साल से बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। वह फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। कुछ वर्ष पहले खेल के दौरान उसके सिर में चोट लगी थी। तब से उसे दौरे पड़ते थे। उसका बीत कुछ सालों से हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा था।