हल्द्वानी के इस इलाके में मिली गुमशुदा युवती की लाश, लोगों में हड़कंप

हल्द्वानी के इंदिरा नगर में एक गुमशुदा युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर जंगल मे उसका शव मिला है. युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

हल्द्वानी के इस इलाके में मिली गुमशुदा युवती की लाश, लोगों में हड़कंप
JJN News Adverties

हल्द्वानी. हल्द्वानी के इंदिरा नगर में एक गुमशुदा युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर जंगल मे उसका शव मिला है. युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद है.

मंगलवार रात थाना बनभूलपुरा पुलिस ने गुमशुदा युवती की लाश थाना बनभूलपुरा की इंदिरा नगर चैक पोस्ट के सामने जंगल से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की है। इधर मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ शांतनु पराशर, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक व फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। वहीं इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा बताया गया कि एक नाबालिग युवती की गुमशुदगी थाना बनभूलपुरा में दर्ज की गई थी, जिसका शव आज इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद हुई है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें बनभूलपुरा इंदिरा नगर निवासी युवती कुछ दिन से गुमशुदा थी, जिसकी सूचना युवती के परिजनों के द्वारा थाना बनभूलपुरा में दी गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा युवती की तलाश शुरू कर दी गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties