Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के nainital जनपद के भवाली(bhowali) से एक छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता(missing) होने की खबर सामने आई है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के nainital जनपद के भवाली(bhowali) से एक छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता(missing) होने की खबर सामने आई है। युवती घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी लेकिन तब से उसका कुछ पता नहीं चला है। मामले में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 4 तारीख की सुबह घर से निकली थी और अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
bhowali kotwali में तहरीर देते हुए परिजनों ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन जब देर शाम तक वो वापिस नहीं लौटी तो उन्हें उसकी चिंता होने लगी जिसके बाद उसे ढूंढा गया तो उसका कही कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाईं।
परिजनों की तहरीर के आधार पर भवाली कोतवाली पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। पुलिस की तहकीकात में युवती की लोकेशन हल्द्वानी(haldwani) शहर की आ रही है ऐसे में अब पुलिस उसे हल्द्वानी में ढूंढ रही है और ये आश्वासन दे रही है कि जल्द से जल्द युवती को ढूंढ लिया जाएगा।